Important questions of political science class 12th
Political science of 12th class in Hindi
Chapter - 3
1). ऑपरेशन डेजर्ट स्टॉर्म क्या था?
अगस्त 1990 में खाड़ी देश इराक ने अपने पड़ोसी देश कुवैत पर कब्जा कर लिया था उस समय ईराक के तानाशाह सद्दाम हुसैन को जो कि अमेरिका का शत्रु माना जाता था उसे समझाने की बहुत प्रयास किए गए परंतु जब उसे समझाने की सारी कोशिशें नाकाम हो गई तो संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) की अनुमति लेकर अमेरिका 34 देशों की सेना के साथ मिलकर इराक के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया जिसे ऑपरेशन डेजर्ट स्टॉर्म का नाम दिया गया इस अभियान से जुड़ी कुछ खास बातें निम्नलिखित है -
- 34 देशों की सेना के अंदर 660000 सैनिक थे जिनमें से 75% सैनिक अमेरिका के थे|
- इराक के राष्ट्रपति ने जंग से पहले कहा था कि यह “100 जंगो की एक जंग होगी" परंतु कुछ ही दिनों के भीतर इराक घुटने टेकने पड़े पर मजबूर हो गया|
- अमेरिका द्वारा इस युद्ध में स्मार्ट बमों का प्रयोग किया गया जिन्हें कंप्यूटर द्वारा संचालित किया जाता था तथा साथ ही टेलीविजन पर भी इसे व्यापक तौर पर दिखाया गया जिसके चलते इसे वीडियो गेम वार और कंप्यूटर युद्ध की संज्ञा दी गई|
2). ऑपरेशन इनफाईनाइट रिच आप क्या समझते हैं?
1998 में अलकायदा नामक आतंकवादी संगठन ने केन्या के नैरोबी और तंजानिया के दायरे सलाम में स्थित अमेरिकी दूतावासों पर बमबारी की जिससे क्रोधित होकर तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने ऑपरेशन इनफाईनाइट रिच शुरू करने का आदेश दे दिया इसके बाद अमेरिकी एजेंसियों ने सूडान और अफगानिस्तान में अलकायदा के ठिकानों पर क्रूज मिसाइलों से हमला किया इसके लिए उसे संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) से अनुमति नहीं मिली थी|
FOR MORE QUESTIONS PLEASE GIVE YOUR COMMENTS THANK YOU
Yes I need more questions of this chapter.
जवाब देंहटाएं