आसियान शैली क्या है?
Chapter - 04
Political science of class 12th
1). आसियान शैली क्या है?
1967 में अपनी स्थापना के समय से ही आसियान के सदस्य देश विश्व शांति और आर्थिक विकास को मूल उद्देश्य मानकर चल रहे हैं इसके सदस्य देशों ने सहयोगात्मक मेल - मिलाव विवाधिक मुद्दों के शांतिपूर्ण समाधान और बातचीत की अनौपचारिक पहल के माध्यम से अपनी ही एक कार्य शैली विकसित की है जिसे आसियान शैली कहा जाता है| इस संगठन के तीन प्रमुख स्तंभ इस संगठन के मूल उद्देश्य की प्राप्ति के लिए बनाए गए हैं|
2). आसियान समुदाय के तीन प्रमुख स्तंभों का वर्णन करें और उनके उद्देश्य भी बताएं?
आसियान समुदाय के तीन प्रमुख स्तंभ में निम्नलिखित हैं -
• अभियान आर्थिक समुदाय
•आसियान सुरक्षा समुदाय
• आसियान सामाजिक - सांस्कृतिक समुदाय
इन तीनों प्रमुख स्तंभों के कुछ उद्देश्य थे जो कि निम्नलिखित हैं -
• आसियान सुरक्षा समुदाय -
आसियान सुरक्षा समुदाय 2003 में लागू हुआ था इसका प्रमुख उद्देश्य क्षेत्रीय विवादों का शांतिपूर्ण तरीके से समाधान करवाना था|
• आसियान आर्थिक समुदाय-
आसियान आर्थिक समुदाय का उद्देश्य था कि वह अपनी आर्थिक स्थिति ठीक करें और दूसरे देशों के बीच शाहजहां बाजार व सहयोग करें|
• आसियान सामाजिक सांस्कृतिक समुदाय-
सामाजिक सांस्कृतिक समुदाय का मुख्य उद्देश्य था कि आसियान आर्थिक और सुरक्षा के साथ-साथ संस्कृति में भी आगे बढ़े इससे आसियान अपने सदस्य देशों के बीच सांस्कृतिक व सामाजिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने लगा|
FOR MORE QUESTIONS PLEASE GIVE YOUR COMMENTS.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें